COVID-19: चीन से पहले देश में अलर्ट, एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू

COVID-19: चीन से पहले देश में अलर्ट, एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू
Corona Alert

चीन (China) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) अलर्ट पर है। देश में COVID-19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr. Mansukh Mandaviya) ने वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत (India) हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है।

आपको बता दे की, बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने लोगों को भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, मास्क गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए बेहद जरूरी है। अभी केवल 27% आबादी ने ही बूस्टर डोज (Booster Dose) ली है। यह खुराक लेना सभी के लिए अनिवार्य है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि, कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके। इन दिनों चीन (China), जापान (Japan), अमेरिका (America), कोरिया (Korea) और ब्राजील (Brazil) में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।